टिहरी, जुलाई 23 -- नगर में कटखने बन्दर से दहशत बनी हुई है। यहां दो दिन में कटखने बन्दर ने दो महिलाओं सहित एक बच्चे को बुरी तरह काट डाला है। जिससे उन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराना पड़ा। कटखने बंदर द्वारा यहां सीधे सिर में काटे जाने से लोग काफी दहशत में हैं। पहली घटना बुधवार सुबह की है। जब भागीरथी पुल से निकल रही महिलाओं को बंदरों ने घेर लिया। उनमें से मरोडा गांव निवासी 29 वर्षीय रजनी देवी बन्दरों से बचने के लिए नीचे बैठ गयी। कटखने बन्दर ने पीछे से अचानक हमला करते हुये रजनी देवी के सिर पर दांत गढ़ाते हुए गहरे घाव कर दिये। लहूलुहान रजनी देवी को सीएचसी बागी में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां उसे टांके लगाने पड़े। वहीं दूसरी घटना में मन्दिर मोहल्ले की बुजुर्ग महिला हर्षिता देवी के सिर पर कटखने बंदर ने तब काट खाया, जब वो मन्दिर जा रह...