टिहरी, फरवरी 16 -- देवप्रयाग के टोडेश्वर घाट से गुजरात निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति पांव फिसलने से गंगा में बह गया। उक्त व्यक्ति ताज होटल में आयोजित विवाह समारोह में भाग लेने आया था। एसडीआरएफ, थाना बाह बाजार व थाना देवप्रयाग की जल पुलिस टीम ने व्यक्ति की तलाश के लिए संयुक्त रेस्क्यू अभियान शुरू किया है। थाना बाह बाजार देवप्रयाग प्रभारी जगमोहन रमोला ने बताया कि, रविवार सुबह करीब 10 बजे टोडेश्वर घाट से राजेंद्र उर्फ समीर शाह पुत्र नटवर शाह निवासी नीलाम्बर सोसाइटी, बडोदरा गुजरात नहाते समय पांव फिसलने से गंगा में बह गया। इससे पहले उसके साथ आई पत्नी व अन्य परिजन कुछ समझ पाते समीर शाह गंगा की तेज धारा में समा गए। थाना प्रभारी रमोला ने बताया कि, राजमार्ग स्थित ताज होटल में आगामी 19 फरवरी को होने वाले विवाह समारोह में भाग लेने समीर शाह परिवार सहित यह...