टिहरी, फरवरी 7 -- नगर पालिका देवप्रयाग की निर्विरोध निर्वाचित पहली अनुसूचित जाति महिला अध्यक्ष सहित चार वार्ड सदस्यों को एसडीएम धनोल्टी मंजू राजपूत ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शुक्रवार को देवप्रयाग स्थित श्री रघुनाथ मन्दिर में विधायक विनोद कंडारी की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। विधायक कंडारी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों को शुभकामनाएं देते हुए नगर के चार वार्डों के लिए विधायक निधि से तीन-तीन लाख रुपये देने की घोषणा भी की। विधायक ने कहा कि, नगर को भव्य बनाने का जो भी प्रस्ताव आएगा उसको स्वीकृति दिलवाएंगे। नव निर्वाचित पालिका अध्यक्ष ममता देवी ने कहा कि जनहित के हर कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी। देवप्रयाग को सजाने-संवारने की जिम्मेवारी अब उनकी है। सभासद र...