टिहरी, अगस्त 26 -- राजकीय पॉलीटेक्निक बछेलीखाल देवप्र याग में फार्मेसी विभाग की ओर से अतिथि संबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस मौके पर फार्मेसी के प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मंगलवार को राजकीय पालिटेक्निक बछेलीखाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार के असिस्टेंट प्रोफेसर फार्माकोग्नोसी विनोद नौटियाल ने वर्गीकरण, क्वालिटी नियंत्रण व क्रूड ड्रग पर विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। डॉ. पियूष सिंघल, असिस्टेंट प्रोफेसर कम्युनिटी फार्मेसी प्रबंधन ने विद्यार्थियों को सामुदायिक औषधि प्रबंधन पर व्याख्यान देते हुए रोगी परामर्श,औषधि भंडारण व जन स्वास्थ्य जागरूकता पर प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रधानाचार्य नर्मदा सिंह, डॉ.शुभा पोखरिया सहित संकाय सदस्य आदेश कुमार, राज आर्य...