टिहरी, दिसम्बर 12 -- क्षेत्र में गुलदार की दहशत कम नहीं हो रही है। गुलदार दिन दहाड़े यहां मुनेठ गांव स्थित एक स्कूल के निकट आकर बैठ गया, जिससे यहां बच्चों व शिक्षकों में दशहत बन गई। वहीं बीती देर शाम गाय का पीछा करते गुलदार सीएचसी बागी के भीतर घुस आया, जिससे यहां मौजूद स्टाफ व मरीजों में हड़कंप बन गया। वहीं पालीसैण गांव में शाम को घर लौट रहे तहसील कर्मी की बाइक के सामने गुलदार के आ जाने से उसने सड़क से लगे मकान में दौड़कर किसी तरह जान बचाई। देवप्रयाग के निकटवर्ती क्षेत्रों में गुलदार की आवाजाही लगातार बढ़ रही है। यहां मुनेठ गांव में गुलदार दिन दहाड़े दिवाकर सिंह की घर के छत पर चौक में बंधी बकरियों की ताक में बैठ गया। उसे देख घर के लोगों ने शोर मचाया तो वह पास की स्कूल के पीछे एक पेड़ के नीचे बैठ गया। पक्षियों के भारी शोर करने पर जब शिक्षिका...