टिहरी, अप्रैल 18 -- गंगा के मायके मुखबा से शुरू हुई गंगा सम्मान यात्रा के देवप्रयाग पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। शुक्रवार को पूर्व मुखमन्त्री हरीश रावत की अगुवाई में निकली गंगा सम्मान यात्रा तीर्थ नगरी के मुख्य बाजारों से होते संगम स्थल पर पहुंची। यहां भागीरथी अलकनंदा संगम स्थल पर श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के छात्रों के वेद मंत्रों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व यात्रा में शामिल लोगों द्वारा मां गंगा की आरती की गयी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस मौके पर विश्व की सबसे पवित्र नदी गंगा को आने वाली पीढ़ियों के लिए बचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के कारण गंगा अपने मायके में ही मिटने की कगार पर है। भागीरथ के तप से प्रगट हुई भागीरथी गंगा का अस्तित्व यदि आज नहीं बचाया गया तो आने वाली पीढ़ियां गंगा को नाम भर से ...