टिहरी, सितम्बर 8 -- देवप्रयाग-पौड़ी मार्ग के शुरुआत में गहरी दरारें आने से इसके कभी भी धंसने की आशंका बनी है। धंसाव गहराया तो देवप्रयाग से मंडल मुख्यालय पौड़ी, सतपुली, कोटद्वार, डांडा नागराजा सहित पौड़ी जिले के सैकड़ों गांवों तक सीधे पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। राजमार्ग से सटे देवप्रयाग-पौड़ी मार्ग पर यहां जल निगम कार्यालय के निकट करीब 300 मीटर तक गहरी व चौड़ी दरारें पड़ गई हैं। जिससे सड़क यहां कभी भी पूरी तरह जमींदोज हो सकती है। टिहरी पौड़ी जिलों को जोड़ने वाली इस सड़क से राजधानी देहरादून से मण्डल मुख्यालय पौड़ी सबसे कम दूरी पर है। इस मार्ग के बंद होने से पौड़ी के लिए श्रीनगर होकर करीब 35 किमी अधिक की दूरी तय करनी पड़ेगी। वहीं सतपुली, कोटद्वार क्षेत्र से सीधे टिहरी, उत्तरकाशी आदि जाने वालों को भी 50 किमी से अधिक दूरी नापना मजबूरी होगी। जबक...