टिहरी, अगस्त 10 -- नगर पालिका परिषद देवप्रयाग के कामकाज से नाराज नव-निर्वाचित सभासदों ने 10 दिन के भीतर स्थिति में सुधार न होने पर पालिका कार्यालय के बाहर धरना और तालाबंदी करने की चेतावनी दी है। सभासदों ने अधिशासी अधिकारी (ईओ) और अन्य अधिकारियों पर पिछले सात महीनों से निष्क्रिय रहने का आरोप लगाया है। सभासदों द्वारा ईओ राहुल भंडारी को सौंपे गए ज्ञापन में वार्डों में साफ-सफाई, छिड़काव, झाड़ियों की कटाई जैसे बुनियादी कार्यों की अनदेखी का मुद्दा उठाया गया है। उनका कहना है कि इन कार्यों की उपेक्षा से आम जनता में भारी असंतोष है। सभासदों ने शांता गदेरे की नियमित सफाई न होने, दलित बस्ती धर्मपुर और कृष्ण चौरी में टूटे हुए रास्तों की मरम्मत न होने, पुश्तों की जर्जर स्थिति और बाह बाजार क्षेत्र में सभी विकास कार्यों की धीमी गति पर भी सवाल उठाए हैं। इ...