टिहरी, नवम्बर 25 -- देवप्रयाग के भटगांव में आतंक का पर्याय बना एक गुलदार कैद हो गया है। देवप्रयाग नगर के समीप गोर्थिकांडा गांव के आसपास गुलदार का लगातार आतंक बना हुआ है। मंगलवार तड़के एक गुलदार पिंजरे में कैद कर लिया गया। भीड़ बढ़ते देख वन विभाग ने पिंजरे को ढककर रेंज कार्यालय देवप्रयाग में लाया, जहां से गुलदार को रेस्क्यू केंद्र चिड़ियाघर भेज दिया गया है। रेंजर मदन सिंह रावत ने बताया कि गुलदार गोर्थी कांडा गांव के आसपास काफी समय से डेरा जमाए हुए था। कई बकरियों को वह निवाला बना चुका था। वन विभाग ने दो दिन पहले यहां भटगांव व सजवाणकांडा इंटर कॉलेज के निकट दो पिंजरे लगाए थे। इनमें सुबह करीब छह बजे भटगांव में लगाए गए पिंजरे में रखी बकरी को खाने की कोशिश में गुलदार इसमें कैद हो गया। करीब उम्र छह साल का यह गुलदार यहां भीड़ देख आक्रामक होकर गुर्...