टिहरी, सितम्बर 20 -- देवप्रयाग से जुड़े रामपुर-श्यामपुर- बमाणा मार्ग पर शनिवार सुबह अचानक चट्टान टूटने से हड़कंप मच गया। घटना से थोड़ी देर पहले से यहां से कुछ वाहन व ग्रामीण पैदल चलते निकले थे। वहीं भारी चट्टानों से सड़क का पुश्ता भी ढह गया जिससे मार्ग पर आवाजाही ठप पड गयी। शनिवार सुबह देवप्रयाग से आठ किमी दूर रामपुर-श्यामपुर बमाणा मोटरमार्ग पर चट्टान का एक हिस्सा पर सड़क पर आ गिरा। भारी चट्टानों से यहां सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना के कुछ समय पहले ही कुछ वाहन व ग्रामीण यहाँ से गुजर रहे थे। लोनिवि के सहायक अभियंता वाईएस रावत ने बताया कि, यहां अभी भी चट्टान का एक बड़ा हिस्सा गिरने की स्थिति में है, ऐसे में मोटर मार्ग पर सफाई व निर्माण रोका गया है। कहा कि, पुश्ता निर्माण में एक माह का समय लग सकता है। सड़क बन्द होने से यहां दिल्ली, चंडीग...