देवघर, नवम्बर 24 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के देवपुर मोड़ समीप बीते बुधवार को मिले अज्ञात शव की पहचान मृतक के परिजन ने कर ली है। शव की पहचान बाघमारा गांव में भाड़े के मकान में रहने वाली लक्ष्मी देवी ने अपने पति 30 वर्षीय मुन्ना राउत के रूप में की है। मृतक मूल रूप से बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत बेलहर बाजार का निवासी था और कई वर्षों से बाघमारा में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। मिली जानकारी के अनुसार मुन्ना राउत 16 नवंबर को मजदूरी के लिए घर से निकला था, लेकिन अगले दिन तक घर नहीं लौटा। चिंतित परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, परंतु कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने अपने संबंधियों और जसीडीह थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। रविवार को पुलिस द्वारा बरामद अज्ञात शव का फोटो दिखाए जाने पर स्वजनों ने शव की पहचान मुन्ना राउत के रूप म...