हरिद्वार, सितम्बर 20 -- रविवार को होने वाले अमावस्या स्नान और पितृ विसर्जन को देखते प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। देवपुरा से तुलसी चौक तक का क्षेत्र जीरो जोन घोषित किया गया है। इस दौरान वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्लानिंग लागू की गई है। नारायणी शिला पर रविवार से मेला शुरू हो जाएगा। दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आसपास के गंगा घाट पर विशेष व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस और होमगार्ड की तैनाती की है। घाट पर पिंडदान और तर्पण के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त जगह और संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...