हरिद्वार, दिसम्बर 3 -- कुंभ मेला अधिकारी सोनिका ने बुधवार को बुधवार को मेला नियंत्रण कक्ष सभागार में हरिद्वार, रुड़की और ऋषिकेश के अधिकारियों के साथ कुंभ मेले के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कुंभ के सभी कार्य समय से गुणवत्ता के साथ पूर्ण होने चाहिए। उन्होंने बताया कि कुंभ में शहर के बीच देवपुरा, मायापुर और अपर रोड पर पोस्ट आफिस के पास मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जाएगी। मेलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों से आस्था पथ, मल्टी स्टोरी पार्किंग, तीन नए पुल, घाटों के निर्माण काम, सड़कों सहित बिजली, पानी आदि के कार्यों की जानकारी ली। साथ ही कुंभ मेले के तहत हरकी पैड़ी से ललतारौ पुल तक आंतरिक और मुख्य गलियों के सुदृढ़ीकरण और नवीनीकरण के काम की जानकारी ली। रोशनाबाद पुलिस लाइन में सौ बेड के महिला बैरक के निर्माण काम और रोशनाबाद में म...