सहरसा, फरवरी 18 -- कहरा, एक संवाददाता। देवना स्थित वाणेश्वर नाथ स्थान परिसर स्थित नवनिर्मित मन्दिर परिसर मे 10 मार्च को परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसाई की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। गोस्वामी लक्ष्मीनाथ सेवा मिशन के अध्यक्ष धनंजय कुमार झा के अनुसार इससे पूर्व 6 मार्च को कलश शोभा यात्रा के साथ ही 5 दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ की शुरुआत की जाएगी। 6 से 9 तक यज्ञ के पश्चात् भागवत कथा वाचन की जाएगी। 9 मार्च को राजस्थान से लाए गए गोसाई जी के प्रतिमा का गांव मे घुमाया जाएगा। 10 मार्च को गोसाईजी के प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ की पूर्ण आहुति की जाएगी। नवनिर्मित आकर्षक मन्दिर में प्रतिमा स्थापना एवं श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर तैयारी जोरों पर है। नवनिर्मित मन्दिर परिसर मे यज्ञ मण्डप निर्माण करवाया जा रहा है। देवना मे गोसाई जी के प्रतिमा स्थापन...