बेगुसराय, दिसम्बर 12 -- बीहट। मेंटेंनेंस कार्य को लेकर आज देवना फीडर की बिजली आपूर्ति चार घंटें के लिए बाधित रहेगी। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा तिलरथ के जेई केशव कुमार ने बताया कि मेंटेंनेंस वर्क के कारण विद्युत शक्ति उपकेन्द्र जीरोमाइल से जुड़ें 11 केवीए देवना फीडर के बथौली, नींगा, सहुरी में 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से अपराह्न चार बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जेई ने विद्युत उपभोकतओं से विद्युत संबंधी जरूरी कार्य शटडाउन से पहले करने की अपील की है ताकि शटडाउन के बिजली बाधित रहने से परेशानी नहीं हो। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...