बदायूं, अगस्त 13 -- देवनागरी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस अवसर पर बच्चों को राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक महत्व, स्थापत्य कला और विभिन्न कक्षों की जानकारी दी गई। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान राष्ट्रपति ने बच्चों से आत्मीय वार्ता की और उन्हें शिक्षा एवं राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। भ्रमण के दौरान बच्चों ने मुगल गार्डन, दरबार हॉल, अशोक हॉल तथा संग्रहालय परिसर का भी अवलोकन किया। बच्चों ने इस अनुभव को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि यह यात्रा उनके लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रही। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान अनन्या माहेश्वरी, सुप्रिया एरॉन, एलेना खान, प्राची शर्मा, हरवेश कुमार, प्रदीप कुमार प्रबंधक राम मोहन शर्मा, अप...