अल्मोड़ा, जुलाई 7 -- बैजनाथ पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत देवनाई गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। उसका शव घर के भीतर ही फांसी के फंदे पर लटका मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान हैं, साथ ही कपड़े भी फटे हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गरुड़ तहसील के देवनाई निवासी 50 वर्षीय भूपाल सेन पुत्र अमर सेन का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार उसकी बूढी मां गांव में रहती है और वह बावजूद वह अकेले रहता था। भूपाल ने पंजाब की लड़की से शादी की थी। शादी के कुछ साल बाद ही पत्नी पंजाब वापस चली गई। मृतक के शरीर ...