लातेहार, अक्टूबर 13 -- चंदवा, प्रतिनिधि। महापर्व छठ पूजा की तैयारियों को लेकर देवनद दामोदर छठ पूजा समिति चंदवा की बैठक मुख्य बाज़ार स्थित अन्वी एजुकेशन के कार्यालय में रविवार को संपन्न हुई। बैठक में इस वर्ष छठ महापर्व को भव्य बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। साथ ही कमेटी का पुनर्गठन भी किया गया। सर्वसम्मति से पुनः मनु कुमार गुप्ता को अध्यक्ष, मुकेश कुमार सिंह को सचिव, पवन वैद्य और हिमांशु सिंह को कोषाध्यक्ष बनाने पर सहमति बनी। कमेटी ने पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू, उप प्रमुख अश्विनी मिश्र, रंजीत कुमार गुप्ता, इंद्रजीत भारती, अरविंद सिंह, अमित गुप्ता, रामयश पाठक, शशिकांत मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, सत्येंद्र प्रसाद यादव, दीपू कुमार सिंहा, राजेंद्र यादव, प्रेम शंकर भगत को कमेटी के संरक्षक मंडली में शामिल किया है। समिति के अध्यक्...