बगहा, जून 4 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । बेतिया नगर निगम में बानु छापर के कई मोहल्ले नव विस्तारित क्षेत्र में जुटे हैं। इसके बावजूद यहां के लोगों का कहना है कि उन्हें शहरी क्षेत्र के जैसा लाभ नहीं मिल पा रहा है। वार्ड पार्षद से लेकर वे निगम के पदाधिकारी तक गुहार लगा चुके थे। निगम की उदासीनता से त्रस्त होकर मंगलवार को नगर निगम वार्ड 29 के देवनगर मुहल्ले वासियों ने चंदा से पुलिया का निर्माण शुरू कराया है। देवनगर मुख्य सड़क से गलियों को जोड़ने वाली सड़कों में नाले पर बने स्लैब महीनों से टूटे हुए हैं।इसकी वजह से मोटरसाइकिल को छोड़ चारपहिया वाहन गलियों में नहीं जा पाते। जिससे मुहल्ले वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मुहल्ले के अशोक कुमार बरनवाल, अभिषेक कुमार, राजेश कुमार राय,बीरू कुमार,मदन प्रसाद, विकास शुक्ल,राहुल सिंह आदि ने कहा कि...