नवादा, जून 2 -- कौआकोल। एक संवाददाता प्रखंड की ग्राम पंचायत देवनगढ़ के वार्ड संख्या 5 रामपुर बलुआ के लोग अपनी बदहाली को लेकर परेशान हैं। सरकारी मद से लाखों रूपए खर्च होने के बावजूद वार्ड की स्थिति पूरी तरह से बदहाल है। अधिकारियों की लापरवाही के चलते इस वार्ड में विकास की रफ्तार काफी धीमी है। देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और इस वार्ड के लोग अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को विवश हो रहे हैं। आवास योजना को छोड़कर कहें तो इस वार्ड के लोगों को हर तरह की सरकारी लाभ से वंचित रह जाना पड़ रहा है। इस वार्ड में मुख्य रूप से दलित और महादलितों की आबादी है। बावजूद इस वार्ड तक विकास की किरण नहीं पहुंच पा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस वार्ड में पक्की नाली एवं गली के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2017-18 में कार्य श...