किशनगंज, नवम्बर 8 -- पोठिया। निज संवाददाता पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के कोल्था कॉलोनी छत्तरगाछ निवासी छात्र देवनंदन रॉय उर्फ सुरजीत रॉय आत्महत्या मामले ने तूल पकड़ लिया है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने इस घटना पर संज्ञान लिया है। आयोग के सहायक निदेशक गुलशन कुमार पहाड़िया ने मामले पर संज्ञान लेते हुए किशनगंज डीएम और एसपी से पंद्रह दिनों के अंदर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। आयोग द्वारा कहा गया है कि देवाशीष रॉय पिता देवनारायण रॉय से प्राप्त आवेदन में देवनंदन रॉय उर्फ सुरजीत रॉय को यातनाएं देकर आत्महत्या के लिए मजबूर करने से सम्बंधित शिकायत प्राप्त हुई है और आयोग ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 338 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों के अनुसरण में इस मामले की जांच करने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि छत्तरगाछ पुलिस कैम्प से सटे कोल्था कॉलोनी निवासी...