हापुड़, जून 9 -- गढ़ रोड पर देवनंदनी फ्लाई ओवर के पास एक कट्टे में पशु का मांस मिलने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। सूचना पर मौके पर पहुंची थाना हापुड़ देहात पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाकर मामला शांत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पशुपालन विभाग की टीम को भी मौके पर बुलवाया जा रहा है, ताकि मांस किस पशु का है इसके बारे में जानकारी हो सके। अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी वाहन से यह कट्टा गिरा है। जानकारी के अनुसार रविवार शाम को गढ़ रोड पर देवनंदनी फ्लाई ओवर पर कुछ लोगों ने एक कट्टा पड़ा देखा। जिसके बारे में जानकारी की गई तो कुछ पता नहीं चल सका। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। कट्टे को देखने पर पता चला कि उसमें किसी पशु का मास है। इसकी सूचना मिलने पर बजरंग दल के जिला सह संयोजक रितिक त्यागी कार्यकर्...