नैनीताल, जनवरी 19 -- भवाली। रामगढ़ ब्लॉक के देवद्वार-सिनौली-प्यूड़ा पैदल जिला पंचायत मार्ग को चौपहिया मार्ग में परिवर्तित करने की मांग की है। इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चंद्र ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आनंद सिंह दरम्वाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि लंबे समय से यह मार्ग केवल पैदल आवागमन तक सीमित है, जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य आवश्यक सेवाओं तक पहुंचने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि मार्ग के मोटर योग्य बनने से देवद्वार, सिनौली, प्यूड़ा सहित आसपास के गांवों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के सामाजिक एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने मांग को जनहित से जुड़ा बताते हुए गंभीरता से विचार करने और संबंधित विभागों से आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्राचार करने का आश्वास...