वाराणसी, नवम्बर 2 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। देवदीपावली पर गंगा सेवा निधि की ओर से दशाश्वमेध घाट को भव्य रूप से सजाया जाएगा। 51 हजार दीपों और 21 कुंतल फूलों से सजावट होगी। ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित देवदीपावली की संध्या में देश के लिए शहीद हुए सपूतों की याद में भगीरथ शौर्य सम्मान उनके परिजनों को सौंपा जाएगा। यह जानकारी गंगा सेवा निधि के संरक्षक पं.इंद्रशेखर शर्मा, अध्यक्ष सुशांत मिश्र, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव ने रविवार को आयोजन स्थल पर पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि 187 बीएन सीआरपीएफ के बलिदानी अरविन्द कुमार यादव और सुनील कुमार पांडेय, 11 बीएन एनडीआरएफ के रितेश कुमार सिंह एवं इंद्रभूषण सिंह, रेलवे सुरक्षा बल के राम बहादुर सिंह सुल्तान को इस वर्ष भगीरथ शौर्य सम्मान दिया जाएगा। अमर जवान ज्योति की अनुकृति के स...