नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- काशी में देवदीपावली की तैयारियां अपने चरम पर पहुंच चुकी हैं। गंगा का जलस्तर अब भी बढ़ा होने से घाट किनारे स्थान की भले कमी है लेकिन देवदीपावली उप समितियों का उत्साह सातवें आसमान पर है। बुधवार यानी पांच नवंबर को आयोजित पर्व पर रामनगर से राजघाट तक पक्के घाटों पर ऑपरेशन सिंदूर के विभिन्न दृश्य दीपों और रंगोलियों से आकार लेंगे। दीपों और रंगों के संयोजन से किसी घाट पर आकाश की ओर जाती ब्रह्मोस मिसाइल दिखेगी तो कहीं राफेल उड़ता नजर आएगा। कहीं अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो दिखेंगे तो कहीं सेना के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केंद्रित रंगोली से जवानों के शौर्य को सलाम किया जाएगा। केंद्रीय देवदीपावली महासमिति के अध्यक्ष पं.वागीशदत्त मिश्र ने बताया कि गंगा किनारे अस्सी से राजघाट के बीच 30 से अधिक स्थानों पर गंगा आरती ह...