बांका, नवम्बर 17 -- बांका,निज संवाददाता। बांका टाउन थाना क्षेत्र के देवदा गांव के समीप सोमवार दोपहर बाद एक तेज रफ्तार पैसेंजर बस ने एक स्कूटी सवार युवक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृत युवक की पहचान दुधारी गांव निवासी 24 वर्षीय सन्नी कुमार महतो के रूप में हुई। मृतक दुधारी में ही हार्डवेयर की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के पिता के गुजर जाने के बाद से अपने और अपनी तीन बहनों समेत पूरी घर की जिम्मेदारी युवक के कंधों पर ही थी। ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही इलाके में लोग आक्रोशित हो गए और परिजनों में कोहराम मच गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सन्नी कुमार महतो स्कूटी से बांका की ओर किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान देवदा के पास सामने से तेज रफ्तार यात्री बस ने उसकी स्कूटी ...