विकासनगर, जनवरी 30 -- त्यूणी, संवाददाता। कनासर रेंज में बुधेर बीट के बायला गांव में बुधवार को 32 देवदार के स्लीपर मिलने के मामले की जांच शुरू हो गई है। जांच वन क्षेत्राधिकारी कनासर को सौंपी गई है। मामले में वन कर्मियों की संलिप्तता की भी जांच की जाएगी। उधर, गुरुवार को भी वन बीट अधिकारी गबर सिंह रावत के नेतृत्व में क्षेत्र में गश्त की गई। उप प्रभागीय वनाधिकारी कालसी राजीव नौटियाल ने बताया कि किस बीट से लकड़ी काटी गई है। पेड़ सूखा था या हरा। इसकी जांच की जा रही है। मामले में वन कर्मचारियों की संलिप्तता की भी जांच की जाएगी। सभी बिंदुओं पर एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट मांगी गई है। मालूम हो कि बुधवार रात को मुखबिर की सूचना पर वन प्रभाग चकराता ने तस्करों को पकड़ने के लिए तीन रेंजों के वन कर्मियों की टीम बनाकर घेराबंदी की। इसके बाद एसीएफ राजीब नौट...