चम्पावत, दिसम्बर 15 -- लोहाघाट। बाराकोट रोड में गलचौड़ा, छमनिया के पास देवदार की जड़ में मिट्टी डंप करने पर पर्यावरण प्रेमियों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने जल्द इस पर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इससे देवदार के छोटे-छोटे पौधों को नुकसान पहुंच रहा है। आरडी चौथिया, भगवत प्रसाद, दिनेश चंद्र, हरीश सिंह आदि ने इसकी शिकायत वन विभाग से की है। रेंजर एनडी पांडेय ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। दोषियों को चिह्नित कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...