महाराजगंज, सितम्बर 27 -- लक्ष्मीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम बनरसिहा कला में स्थित देवदह बौद्ध स्तूप की बाउंड्रीवाल के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी जमीन में प्रशासन बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य कर रहा है। काफी देर तक कार्य बाधित रहा। बनरसिहा कला में देवदह के प्राचीन टीले का उत्खनन किया गया था। इसके संरक्षण के लिए पर्यटन विभाग द्वारा बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य रोकते हुए जमकर हंगामा किया। ग्रामीण इंदू, गुड्डू, रामसूरत, अशोक, किशोर, रमेश, महेश व सुभाष आदि ने बताया कि बौद्ध टीले के निकट उनका निजी खेत है। इसमें पर्यटन विभाग बाउंड्रीवाल करवा रहा है। जबकि जमीन उनके नाम है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले जमीन की क्षतिप...