महाराजगंज, अप्रैल 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। लक्ष्मीपुर क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक देवदह परिसर में सम्राट अशोक जयंती एवं राष्ट्रीय प्रतीक सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया गया। इस अवसर पर बौद्ध भिक्षुओं ने देवदह के प्राचीन बौद्ध स्तूप की पूजा-अर्चना की और धम्मदेशना (धम्म प्रवचन) कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सम्राट अशोक की जयंती पर देवदह में बुद्धम शरणम गच्छामि का जाप गूंजता रहा। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता के साथ ही दूर-दराज से आए बौद्ध अनुयायी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इससे पूरा वातावरण भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत हो गया। मुख्य अतिथि भिक्षु नन्दरतन (कुशीनगर) ने सम्राट अशोक के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सम्राट अशोक ने भगवान बुद्ध के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए न केवल अपने जीवन को ...