लोहरदगा, जून 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। झारखंड के लोहरदगा जिला अंतर्गत किस्को प्रखंड के पहाड़ों और जंगलों से घिरा देवदरिया पंचायत मुख्यालय में पिछले छह महीने से बिजली खराब पड़ा हुआ है। पंचायत के मुखिया कामिल टोपनो ने बताया कि इस बाबत विभाग को कई बार लिखित और मौखिक सूचना देकर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की गई, पर इसका कोई ठोस नतीजा पिछले छह महीने से नहीं निकला है। कुछ प्रयास जरूर किए गए, पर यह पूरी तरह से सफल नहीं हो पाया है। छह माह बाद पंचायत के एक दो गांव में बिजली को ठीक किया गया है। आज भी पंचायत के अधिकांश गांव अंधेरे में डूबा पड़ा है। विभाग, प्रशासन, जनप्रतिनिधि को व्यवस्था दुरुस्त करने के प्रति कोई दिलचस्पी नहीं है। इस पंचायत में सात राजस्व गांव है। इसके 36 टोल हैं। इसकी आबादी 6000 से अधिक है। इस इस पंचायत के जोबांग गांव जहां ...