रांची, अप्रैल 28 -- रांची, संवाददाता। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कोल मैनेजमेंट (आईआईसीएम), कांके की ओर से सोमवार को कोल इंडिया लिमिटेड की स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर गोल्डन जुबिली व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। विशेष सत्र में प्रख्यात मिथकशास्त्री देवदत्त पट्टनायक ने आधुनिक विश्व में मिथकों की प्रासंगिकता पर व्याख्यान दिया। उन्होंने प्राचीन कथाओं के ज्ञान को आधुनिक नेतृत्व और प्रबंधन के संदर्भ में प्रभावशाली ढंग से जोड़ा। कार्यक्रम में सीसीएल के निदेशक पवन कुमार मिश्रा, निदेशक हर्ष नाथ मिश्र, मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार और आईआईसीएम की कार्यपालक निदेशक कामाक्षी रमन ने हिस्सा लिया। सत्र के बाद एक संवादात्मक प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...