अंबेडकर नगर, अक्टूबर 29 -- देवरिया बाजार, संवाददाता। स्वामी प्रेमानंद महाराज के गुरु राघव वल्लभ महाराज ने मंगलवार को मसेना मिर्जापुर गांव में हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व जिला संयोजक अनिल सिंह के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने लोगों को अपने प्रवचन से आध्यात्मिक ज्ञान और शांति का संदेश दिया। इस दौरान महाराज का दर्शन प्राप्त करने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। राघव वल्लभ महाराज ने अपने प्रवचन में प्रेम, करुणा और आत्म-ज्ञान के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वास्तविक आध्यात्मिकता स्वयं और दूसरों के भीतर देवत्व की पहचान करने में है। उनके प्रवचन ने उपस्थित लोगों को गहराई से प्रभावित किया और उन्हें अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया। राघव वल्लभ महाराज के प्रवचन को सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थ...