बिजनौर, अगस्त 20 -- देवता डिग्री कॉलेज मोरना में 32 यूपी एनसीसी बटालियन के विभागीय अधिकारियों ने कई कॉलेज के छात्रों की एनसीसी भर्ती की परीक्षा ली। मंगलवार को देवता महाविद्यालय मोरना में आयोजित 32 बटालियन एनसीसी कैडेट्स भर्ती में नूरपुर ब्लॉक के विभिन्न कॉलेज जिनमे देवता महाविद्यालय मोरना, देवता इंटर कॉलेज मोरना, चौधरी यशपाल सिंह इंटर कॉलेज मोरना, बाल कल्याण इंटर कॉलेज रामोरूपपुर के सीनियर व जूनियर डिवीजन के कुल 220 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। भर्ती प्रक्रिया 32 यूपी बटालियन धामपुर के सूबेदार कृष्ण कुमार व हवलदार विकास क्षेत्री के निर्देशानुरूप सीटीओ डॉ राजीव कुमार, डॉ कमल वीर, ऐएनओ तेजस्वी कुमार ने भर्ती प्रक्रिया पूरी करायी। अंत में देवता महाविद्यालय मोरना के प्राचार्य डॉ लोकबीर सिंह एवं सचिव वीरेंद्र सिंह ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का...