गाजीपुर, अक्टूबर 8 -- मुहम्मदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। हिंदू देवी देवताओं, महापुरुषों पर आए दिन असमाजिक तत्वों की ओर से सोशल मीडिया पर टारगेट किए जाने से नाराज सेंट्रल बार एसोसिएशन के सदस्यों ने बार परिसर में बुधवार को बैठक बुलाई। सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि एक जाति विशेष को सोशल मीडिया पर टारगेट किया जा रहा और प्रशासन मौन है। बार के पूर्व अध्यक्ष आलोक कुमार राय ने कहा कि चाहे कोई व्यक्ति कितने भी ऊंचे पोस्ट पर विराजमान हो उसे किसी जाति धर्म पर टिप्पणी करने की इजाजत संविधान नहीं देता। इसके खिलाफ कड़ा कानून बनाना जरूरी है। नाराज अधिवक्ता अपने को न्यायिक कार्यों से विरत रहते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक उपजिलाधिकारी डाक्टर हर्षिता तिवारी को सौंपा। इस दौरान अनिल कुमार राय, सोनू, रिपुसूदन राय, नरेंद्र राय, अतुल...