बिजनौर, अगस्त 6 -- बिजनौर। ब्लाक मौ.पुर देवमल के गांव गजरौला शिव निवासी प्रधान निर्मला देवी ने एसडीएम व तहसीलदार को दिए शिकायती पत्र में कहा कि गांव में बने देवताओं के पास पतेसा वाले तालाब का मछली पालन के लिए आवंटन न किया जाए। मछली पालन से आस्था का केंद्र देवताओं के पास बने तालाब में मृत पशु व अन्य जानवरों को डाला जाता है। एसडीएम व तहसीलदार को दिए शिकायती पत्र में गजरौला शिव की प्रधान निर्मला देवी ने कहा कि गांव में देवताओं के पास बना ग्राम पंचायत का पतेसा वाला तालाब है। जिसमें दो योजनाओं से मछली पालन किया जा रहा है। अब उक्त तालाब का आवंटन समाप्त हो गया है। तहसील प्रशासन दोबारा से मछली पालन के लिए आवंटन करना चाहता है। तालाब के पास प्राचीन आस्था का केंद्र देवताओं के एक दर्जन से अधिक मठ बने हैं। जिन पर गांव के लोग प्रसाद चढ़ाते हैं। वहीं दुर...