मेरठ, जुलाई 23 -- माधवपुरम सेक्टर एक महाकालेश्वर शिव मंदिर में हो रही शिव महापुराण में मंगलवार को कथावाचक ने कार्तिकेय जन्म का वर्णन किया। कथा स्थल पर पूजन के बाद पंडित ओमप्रकाश शास्त्री ने बताया कि भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र कार्तिकेय का जन्म देवताओं की रक्षा के लिए हुआ था। तारकासुर नामक राक्षस के आतंक से त्रस्त देवताओं ने शिव पार्वती से पुत्र प्राप्ति के लिए प्रार्थना की, जिसके बाद कार्तिकेय का जन्म हुआ। कार्तिकेय ने तारकासुर का वध कर देवताओं को भय मुक्त किया। मंदिर परिसर हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। कथा के बाद प्रसाद वितरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...