अलीगढ़, अगस्त 29 -- अलीगढ़, संवाददाता। महानगर में शुक्रवार को देवछठ पर मंदिरों में विशेष आयोजन होंगे। आयोजन की पूर्व संध्या पर मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों से जगमग कर दिया है। महावीर गंज स्थित दाऊजी मंदिर में विशेष पूजा व आयोजन होगा। इसके अलावा खेरेश्वर मंदिर पर 10 दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा शहर से 12 किमी. दूर स्थित हरदुआगंज में भी प्राचीन दाऊजी महाराज का मंदिर है। जहां तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। अचल ताल स्थित दाऊजी मंदिर पर भी पूजा-अर्चना के साथ महाआरती का आयोजन होगा। खेरेश्वर में 10 दिवसीय देवछठ मेला श्री खेरेश्वर महादेव व दाऊजी महाराज समिति द्वारा सिद्धपीठ श्री खेरेश्वर धाम पर 29 अगस्त से 7 सितंबर तक 10 दिवसीय विराट देवछठ मेले का आयोजन किया जाएगा। समिति अध्यक्ष गेहराज सिंह ने बताया कि मेले में विभिन्न सा...