बरेली, जनवरी 30 -- भमोरा। देवचरा में घुड़दौड़ में कलान के हरविंद्र सिंह यादव का घोड़ा विजेता बना, जबकि चैंपियन चौबारी के राजू सिंह का महादेव घोषित किया गया। गांव नकटपुर के राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार को नौगवां ठाकुरान के पिंटू सिंह, चौबारी मेला मालिक राजू सिंह, रामवीर सिंह ने देवचरा व नकटपुर के बीच बने बाईपास पर घुड़दौड़ प्रतियोगिता कराई। विधायक राघवेंद्र शर्मा ने फीता काट कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। फाइनल मुकाबले में हरविंदर सिंह यादव निवासी कलान शाहजहांपुर का घोड़ा प्रथम, बाबर भिंडौरा थाना बिशारतगंज का द्वितीय व बरेली के साहिल का घोड़ा तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में चौबारी के राजू सिंह का घोड़ा महादेव चैंपियन घोषित किया गया। आयोजकों ने उनके मालिकों को पुरस्कार दिए। प्रतियोगिता में बिलारी के अनिल, रामपुर कांकर के वीरेंद्र कुमा...