विकासनगर, अप्रैल 22 -- जौनसार बावर के देवघार खत शेडिया गांव निवासी शिल्पा चौहान के यूपीएससी परीक्षा पास करने पर उनके परिवार, गांव, खत और क्षेत्र मे खुशी का माहौल है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, लोगों ने शिल्पा की सफलता को जौनसार बावर के लिए गौरव का पल करार दिया है। हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र से लगे शेडिया गांव की शिल्पा की प्रारंभिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश के सोलंग गांव में हुई। कक्षा छह से इंटर तक की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग शिमला से उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा डीएवी पीजी देहरादून से ग्रहण की। दूरभाष पर शिल्पा ने बताया कि 23 साल की उम्र में उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 188 वीं रैंक के साथ यह सफलता हासिल की है। उनके पिता राजेंद्र सिंह चौहान बीएसएफ में हवलदार पद पर हजारीबाग रांची झारखंड में ...