देवघर, अगस्त 12 -- देवघर। देवघर के पुरनदाहा निवासी सौरभ केसरी और उनकी पत्नी रजनी केसरी 15 अगस्त को लालकिला में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के स्पेशल गेस्ट होंगे। भारत सरकार ने केसरी दंपति को इससे संबंधित आमंत्रण-पत्र भेजा है। सौरभ केसरी और उनका परिवार पिछले 100 वर्ष से अधिक समय से औषधीय पौधों के क्षेत्र में काम कर रहा है। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसी आधार पर केसरी दंपत्ति का स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्पेशल गेस्ट के तौर पर चयन किया गया है। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अंतर्गत नेशनल मेडिसिनल प्लांट्स बोर्ड की ओर से राज्य के कुल पांच लोगों का चयन स्वतंत्रता दिवस समारोह के स्पेशल गेस्ट के रूप में किया गया है। उसमें सौरभ केसरी और उनकी पत्नी रजनी केसरी के नाम भी शामिल हैं। इस संबंध में नेशनल मेड...