देवघर, जुलाई 29 -- झारखंड के देवघर में मंगलवार को एक बस और एक ट्रक के बीच टक्कर होने से कम से कम 6 कांवड़ियों की मौत हो गई और 24 अन्य लोग घायल हो गए। हालांकि, मृतकों की संख्या को लेकर अलग-अलग दावे सामने आ रहे हैं। एक अन्य अधिकारी ने 9 लोगों की मौत की बात कही तो भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने 18 श्रद्धालुओं की मौत का दावा किया। बस पहले एक ट्रक और फिर ईंट के ढेर से टकरा गई थी। देवघर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि कांवड़िये बासुकीनाथ मंदिर जा रहे थे। कांवड़ियों को ले जा रही एक बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक से टकरा गई। देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लाकड़ा ने बताया, 'देवघर के जमुनिया में हुए हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। घायलों म...