बांका, जून 27 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि आनंदपुर थाना क्षेत्र से एक माह पूर्व अपहृत 24 वर्षीय विवाहित महिला को पुलिस टीम ने देवघर से सकुशल बरामद कर लिया है। इस कार्रवाई ने न सिर्फ पीड़ित परिवार को राहत दी है, बल्कि पुलिस प्रशासन के लिए भी यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।गौरतलब है कि अपहृत महिला के पिता ने इस संबंध में आनंदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। यह मामला कांड संख्या 50/25 दिनांक 26/05/2025 के अंतर्गत दर्ज किया गया था। थानाध्यक्ष विपिन कुमार को इस मामले में गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर उन्होंने महिला पुलिस बल की सहायता से देवघर में छापेमारी की और महिला को सुरक्षित बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने जानकारी दी कि महिला को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा जाएगा, ताकि उसकी शारीरिक और मानसिक स्थिति की पुष्टि की ...