संवाददाता, जुलाई 13 -- Accident in Kushinagar: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बड़ा हादसा हुआ है। देवघर से बाबा वैद्यनाथ का दर्शन कर लौट रहे सिद्धार्थनगर के श्रद्धालुओं की कार की रविवार दोपहर कुशीनगर के पटहेरवा क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ंत हो गई। हादसे में कार के परखचे उड़ गए। चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सिद्धार्थनगर के आधा दर्जन मित्रों की टोली कार से 11 जुलाई को बाबा वैद्यनाथ का जलाभिषेक करने देवघर गई थी। शनिवार रात 10 बजे सभी देवघर से सिद्धार्थनगर के लिए रवाना हुए। रविवार दोपहर कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के फोरलेन स्थित बगही गांव के सामने मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से कार की पीछे से भिड़ंत हो गई। कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्...