आरा, फरवरी 24 -- -शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर शाहपुर। आरा-बक्सर नेशनल हाइवे 922 स्थित रंडाडीह गांव के समीप सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे स्विफ्ट डिजायर कार एक ट्रैक्टर में जा टकराई। कार पर सवार सभी चार लोग जख्मी हो गये। हादसे के बाद सूचना पाकर डायल 112 के एएसआई शहदेव प्रसाद सहित पुलिस बल के नेतृत्व में घायलों को इलाज के लिए शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सभी झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैधनाथ धाम मंदिर से पूजा कर तेलंगाना (आंधप्रदेश) जा रहे थे। इसी बीच यह हादसा हो गया। घायलों में संतोष कुमार, श्री निवास , संदीप गोंड , मनोहर (सभी गांव कोरोटला, जिला जिसगीटीईला, तेलांगना) के रहने वाले बताये जा रहे हैं।

हिंदी हिन...