बांका, जुलाई 8 -- बौसी(बांका)। निज संवाददाता भागलपुर दुमका नेशनल हाईवे पर बौसी ब्लॉक गेट के समीप एक बस एवं ट्रक की सीधी टक्कर में बस पर सवार 11 लोग जख्मी हो गए। घटना सोमवार सुबह साढ़े 8 बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवघर से भागलपुर जा रही राजलक्ष्मी बस जैसे ही बौंसी ब्लॉक गेट के समीप पहुंची भागलपुर के तरफ से आ रहे ट्रक ने सीधी टक्कर बस में मार दी। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बस पर सवार सभी घायलों को बाहर निकाला। इस हादसे में बस पर सवार दो शिक्षिका, एक शिक्षक, बस का चालक, कंडक्टर समेत 11 लोग जख्मी हो गए। घटना की सूचना सूचना मिलते ही बौसी पुलिस मौके पर पहुंची और और सभी घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ रंजन कुमार ने गंभीर रूप से जख्मी बस चाल...