मुजफ्फरपुर, जुलाई 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। प्रेम प्रसंग में देवघर से भागे नाबालिग प्रेमी जोड़े को मुजफ्फरपुर जंक्शन के बाहर शुक्रवार देर रात ठगों ने शिकार बनाया। देवघर की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी और बांका जिले के किशोर को तीन अज्ञात युवक-युवतियों ने स्टेशन पर रोका और घर भेजने के बहाने फंसा लिया। तीनों सादे कपड़ों में थे और खुद को जीआरपी कर्मी बताकर दोनों को रातभर जंक्शन के बाहर लिफ्ट के पास रोके रखा। दोनों किशोर-किशोरी कोलकाता जाने के इरादे से घर से निकले थे। लेकिन, गलत ट्रेन पकड़ लेने के कारण दोनों मुजफ्फरपुर पहुंच गए। जंक्शन से बाहर निकलते ही तीन ठगों ने उन्हें घेर लिया। खुद को जीआरपी कर्मी बताकर उन्होंने किशोर के मोबाइल से उसके पिता को फोन किया। कहा कि उसका बेटा एक लड़की का अपहरण कर ले जा रहा है। साथ ही जेल भेजने की धमकी दी...