धनबाद, जून 9 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद जिले में स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों और संसाधन की कमी एक बार फिर उजागर हुई है। पिछले दिनों बलियापुर प्रखंड के सालविशाल गांव में मलेरिया से एक महिला की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद विभाग हरकत में तो आया, लेकिन राहत कार्य के लिए जिले में जरूरी कीटनाशक ही नहीं था। देवघर से कीटनाशक मंगाकर गांव में छिड़काव कराया गया। इस घटना ने विभाग की तैयारियों की पोल खोल दी है। बता दें कि 65 वर्षीय जालो देवी 11 मई को अपनी बेटी का इलाज कराने एक प्राइवेट नर्सिंग होम में डॉ प्रदीप मोदी के पास गई थी। वहीं जालो देवी बेहोश हो गई थी। इस घटना के बाद मां बेटी को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन के इलाज के बाद संदेह के आधार पर 13 मई को जालो देवी की मलेरिया की जांच कराई थी। इसी दिन उनकी मौत हो गई ...