बांका, नवम्बर 17 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। देवघर-सुल्तानगंज मुख्य सड़क की स्थिति पिछले कुछ महीनों से अत्यंत दयनीय हो गई है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढों के कारण राहगीरों और वाहन चालकों के लिए खतरा बढ़ गया है। हादसों की आशंका ने स्थानीय लोगों की चिंता को और बढ़ा दिया है। ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने मिलकर जिला प्रशासन से तत्काल सड़क मरम्मत करवाने की गुहार लगाई है। प्रतिनिधियों ने बताया कि सड़क की बिगड़ती स्थिति से न सिर्फ आम जनजीन प्रभावित हो रहा है, बल्कि आपातकालीन सेवाओं में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि जल्द से जल्द सड़क मरम्मत का कार्य शुरू किया जाए, ताकि अनहोनी घटनाओं से बचा जा सके और आम जन को राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...