देवघर, फरवरी 27 -- देवघर कार्यालय संवाददाता महाशिवरात्रि के अवसर पर देवघर में महाशिवरात्रि महोत्सव और भव्य शिव बारात का उदघाटन बुधवार शाम को सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया। केकेएन स्टेडियम में आयोजित समारोह में पर्यटन मंत्री सुदिव्य सोनू, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडेय, पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्थानीय विधायक सुरेश पासवान की उपस्थिति में दीप प्रज्वल व बैलून उड़ाकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि देवघर के भव्य एवं विराट शिव बारात का सरकारीकरण नहीं होगा। देवघर के पुरोहित-पंडा समाज के प्रयास से यह बारात निकल रही है और आगे भी देवघरवासी ही बारात निकालेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तो इसमें सहयोग मात्र कर रही है। आने वाले समय में बाबानगरी और शिव बारात को और भव्य बनाने की...